चंदौली: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह अतिपिछड़े जिले में विकास की जमीनी हकीकत परखने शुक्रवार को दो दिवसीय जिले के दौरे पर आए. वाराणसी मंडल के प्रभारी ने मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में दलित बस्ती में सहभोज किया. बच्चे को गोद में लेकर दुलारा. लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इसके निस्तारण का निर्देश दिए.
इस दौरान मीडिया से बात कर करते हुए उन्होंने विपक्षियों को आड़े हाथ लिया और कहा कि मोदी और योगी के राज में देश अंतिम व्यक्ति के विकास को लेकर चिंतित है, और सरकार इस दिशा में पूरे मनोयोग से काम कर रही है. वहीं, ओवैसी के मदरसे की जांच पर उसे मिनी एनआरसी बताने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी राजनैतिक रोटी सेक रहे हैं.
दरअसल, सदर ब्लॉक के अम्बेडकर ग्राम में समय से पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने सहभोज के बाद गरीबों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीबों तक योजनाएं पहुंचे. इसलिए तीन-तीन मंत्रियों की कमेटी गठित की गई है. मंडल स्तर पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में तीन दिन तक वाराणसी प्रवास के बाद चंदौली में भ्रमण कार्यक्रम निश्चित है. उन्होंने कहा कि 100 दिन के कार्यक्रम के बाद अब छह माह का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःPM को ड्रामेबाज कहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद कोर्ट में हुए पेश
वहीं, यूपी सरकार की तरफ से मदरसे की जांच पर ओवैशी द्वारा मिनी एनआरसी बताए जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैशी जैसे लोग इस तरह की बयानबाजी कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. लेकिन हमें देश और गरीबों का सम्मान बढ़ाना है. उनके लिए काम करने की आवश्यकता है. जब गांव का गरीब खुशहाल रहेगा, तब देश खुशहाल रहेगा.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस की पिछली सरकारों ने 70 साल तक गुंडई की. आज देश का हिंदू मुसलमान गरीबी से लग रहा है. आजादी के सेनानियों के सपना उस वक्त पूरा हुआ जब उस अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा फहराया गया. यह तिरंगा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी परचम लहरा रहा है. निकाय चुनाव की तैयारियों के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने अपना नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. संगठन अपनी तैयारियों में जुटा है. आगामी निकाय चुनाव हम राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर लड़ेंगे.वहीं, देश और प्रदेश में सिर कलम के बयान की नई परिपाटी पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून का राज है. कानून अपना काम कर रही है. कानून किसी को बख्शेगा नहीं और दोषी आदमी को घर से खींचकर मारेगा. बेटी को छेड़ने वाले अपराधियों को बिल्कुल भी बख्सा नहीं जाएगा. ऐसे मामलों में न तो सरकार हस्तक्षेप करेगी और न ही संगठन करेगा.