चंदौली: सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चकिया स्थित नवीन कृषि मंडी में कृषि भंडारण गोदाम का शिलान्यास किया. एक हजार मीट्रिक टन के गोदाम का निर्माण कृषि विभाग के BGRS योजना के तहत किया जाएगा. इस दौरान कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया.
चंदौली: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि भंडारण गोदाम का किया शिलान्यास - बीजेपी सरकार के कढ़े कसीदे
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चंदौली में कृषि भंडारण गोदाम का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
बीजेपी सरकार के कढ़े कसीदे
इस दौरान कृषि मंत्री ने भाजपा सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. भाजपा सरकार की मंशा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को मिले. पहले सरकारी योजनाओं का लाभ बिचौलियों को मिलता था और पात्र किसान लाभ से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब जो योजना किसानों के लिए होगी, उसका लाभ किसानों को मिलेगा.
राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट पर बोले कृषि मंत्री
प्रधानमंत्री के द्वारा राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट बनाए जाने के सवाल पर भी कृषि मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का फैसला माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है, ये ऐतिहासिक फैसला है. उस निर्णय के भीतर ये आदेश था कि एक ट्रस्ट बनाया जाये और ट्रस्ट की भी स्थापना ही गई है. ट्रस्ट स्वतंत्र रूप से स्वायतशासी होकर काम करेगा. उसके लिए नियम और विधान बना दिये गए हैं.
वहीं धान की खरीद बन्द होने के बारे में पूछने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि धान खरीद का लक्ष्य 50 लाख मीट्रिक टन है, जोकि पूरा हो चुका है. अब आगे खरीद के बारे में विचार किया जाएगा.