किसान सम्मेलन में अव्यवस्था पर बिफरे प्रभारी मंत्री, कृषि अधिकारी को लगाई फटकार - चंदौली समाचार
यूपी के चंदौली में किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल बिफर उठे. कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने कृषि उपनिदेशक राजीव भारती को जमकर फटकार लगाई.
कृषि अधिकारी को लगाई फटकार
चंदौली:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर बीजेपी की तरफ से किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी क्रम में चंदौली के चकिया में कार्यक्रम आयोजित था, लेकिन वहां अव्यवस्था देख प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने कृषि उप निदेशक को जमकर फटकार लगाई. यही नहीं उन्होंने कृषि अधिकारी को सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी. प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, चकिया विकासखंड परिसर में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के कार्यक्रम में एलईडी टीवी छोटी होने और कार्यक्रम में अव्यवस्था पर योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री व चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल बिफर गए. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कृषि उपनिदेशक राजीव भारती को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जब हमारे इस कार्यक्रम में ऐसी स्थिति है तो जनपद के अन्य ब्लॉकों में क्या होगा.
सस्पेंड कराने की दी धमकी
इस दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. ऐसे में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कृषि उपनिदेशक के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की चेतावनी दी और सस्पेंड कराने की धमकी भी दी है.