चंदौली: केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय देव दीपावली के अवसर पर चंदौली पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने चंदौली के विकास के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कर करोड़ो की योजनाओं की सौगात दी. साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित 36.23 करोड़ की रूपये की लागत के कुल 165 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया.
मील का पत्थर साबित होगा विकास
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह सिर्फ लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक सांसद का रिपोर्ट कार्ड भी है. जनता को यह जानने का हक है कि उनके क्षेत्र में क्या-क्या विकास हुआ है. यह परियोजनाएं चंदौली के विकास के लिहाज से मील का पत्थर साबित होंगी. जिले में विकास के कार्य इसी गति से अनवरत होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी नवीन एवं विकासमान परियोजनाओं में प्रशासन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित कराए. इसके पूर्व उन्होंने नौबतपुर में बनने वाले बहुद्देशीय हब के लिए प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण किया.
कांग्रेस और केसीआर एक
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के बयान 'मोदी केसीआर एक' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पहले हल्के बयान दे रहे हैं. पहले भी वे हल्के बयान देते रहे हैं. तेलंगाना में बीजेपी के प्रतिरोध से अखबार भरे हुए हैं. बीजेपी लगातार केसीआर के भ्रष्टाचार पर आक्रमण कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ता केसीआर की पार्टी के खिलाफ "कुलवंता परिवार" के पोस्टर लगाकर विरोध जता रहे हैं. भाजपा केसीआर के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रही है, जबकि वास्तव में कांग्रेस और केसीआर की आपस में मिलीभगत है.
कांग्रेस राह से भटकी
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के मुस्लिम धर्म गुरुओं के सम्मेलन कराने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की राहें भटक गई हैं. भाजपा जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. कांग्रेस कभी कोई सम्मेलन करती है तो कभी कोई गणना कर रही है. असल में कांग्रेस राह से भटक गई है.