उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने किया निजी अस्पताल का दौरा, सरकारी से मुंह फेरा!

चंदौली जिले में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री अनिल राजभर ने एक निजी अस्पताल का दौरा किया. राजभर ने निजी अस्पताल में मौजूद सेवाओं की जमकर तारीफ की.

अनिल राजभर
अनिल राजभर

By

Published : Dec 30, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 1:40 PM IST

चन्दौली : सूबे की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अपने गृह जिले चंदौली पहुंचे थे. मंगलवार को सकलडीहा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अनिल राजभर ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल और प्रमाण पत्र सौंपे. लेकिन, मंत्रीजी का एक और कार्यक्रम ऐसा रहा जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.

चंदौली में मंत्री अनिल राजभर


निजी हॉस्पिटल का किया दौरा

दरअसल मंगलवार को कैबिनेट मंत्री अपने गृह जनपद चंदौली दौरे पर थे. इस दौरान जिले की आम जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाने की बजाय निजी अस्पतालों के प्रति उनका खासा लगाव दिखाई दिया. अनिल राजभर सूर्या अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती वार्ड में एक बुजुर्ग महिला का उन्होंने हाल जाना और अस्पताल की ओर से मुहैया कराई गई सेवाओं को देखा.

निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बताया बेहतर

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अस्पताल संचालक की तरफ से निजी अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताया और उसकी जमकर सराहना भी की. उनके जाने के बाद वीडियो सोशल मीडिया के जरिए जब बाहर आया तो लोग ने इसे अपने-अपने नजरिए से देखा और मंत्री के निजी अस्पताल के दौरे पर सवाल खड़े किए.

Last Updated : Dec 31, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details