चंदौली: जिले में प्रशानिक लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही. कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन में फंसे लोग दिल्ली से अनुमति लेकर गुरुवार की शाम एक निजी बस से जिले के विभिन्न इलाकों के लोग दीनदयाल नगर पहुंचे. बस में 17 लोग सवार थे, लेकिन उसमें से 12 लोग शकुराबाद स्थित अपने घर चले गए. हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को घर से बुलाकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई.
दिल्ली से आए 17 युवक
दिल्ली से जिले में पहुंचे सभी युवक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक निजी बस में मात्र 17 लोग सवार होकर दीनदयाल नगर पहुंचे. इस दौरान एनएच पर खड़े पुलिस के जवानों ने राजकीय महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराए जाने की बात कही, जिसके बाद सभी युवक जांच के लिए राजकीय महिला अस्पताल पहुंचे. वहां करीब दो घंटे इंतजार के बाद कहा गया कि स्टेशन पर उनकी जांच होगी. वहां पहुंचे तो जांच की कोई व्यवस्था ही नहीं थी.
दिल्ली से चंदौली आये लोगों की नहीं हुई जांच - corona virus
उत्तर प्रदेश के चंदौली में गुरुवार को दिल्ली से निजी बस करके 17 युवक आए. सभी युवकों को एनएच पर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराए जाने को कहा. युवक थर्मल स्क्रीनिंग के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां घंटों स्क्रीनिंग होने का इंतजार करने के बाद 12 युवक बिना जांच कराए ही घर चले गए.
दिल्ली से चंदौली आए युवक बिना जांच के पहुंचे घर.
12 युवकों की समय से नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग
स्टेशन पर काफी देर इंतजार के बाद 12 लोग बिना जांच कराए घर चले गए, जबकि पांच लोग इंतजार करते रहे. बाद में पहुंचे कोतवाल शिवानंद मिश्रा से जांच की गुहार लगाई. इसके बाद किसी तरह इंतजाम कर युवकों की जांच कराकर घर भेज दिया. साथ ही 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन की हिदायत दी गई. वहीं चौकी इंचार्ज शिवाला को 12 लोगों का पता कर जांच कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद सभी को दोबारा घर से बुलाकर जांच कराई गई.