उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली से पंजाब के 40 श्रमिकों को भेजा गया उनके घर - चंदौली समाचार

यूपी के चंदौली जिले से सोमवार को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने 40 श्रमिकों को बस से उनके राज्य पंजाब भेजा. ये लोग चंदौली जिले में काम के लिए आए हुए थे. वहीं लॉकडाउन में सभी मजदूर फंस गए थे.

पंजाब के 40 श्रमिकों को भेजा गया उनके घर
पंजाब के 40 श्रमिकों को भेजा गया उनके घर

By

Published : May 18, 2020, 11:23 PM IST

चंदौलीः जिले में लगातार प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं, वहीं केद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की पहल पर सोमवार को जिले से 40 श्रमिकों को पंजाब भेजा गया. ये सभी मजदूर रोजी-रोटी के जुगाड़ में यूपी के चंदौली जिले में आए थे और लॉकडाउन के बाद काफी दिनों से फंसे थे.


ये श्रमिक लॉकडाउन से पहले रोजी-रोटी के जुगाड़ में जिले के दीनदयाल नगर में आए हुए थे, और लॉकडाउन में फंस गए थे. जब इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे को हुई तो उन्होंने अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इन सभी को बस के से घर वापस भेजा जाए. इसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बस बुक किया और इन सभी का मेडिकल चेकअप कराने के बाद खाने-पीने की सामग्री देते हुए इनके घरों को रवाना कर दिया. घर वापसी को लेकर श्रमिक काफी खुश थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details