चंदौलीः जिले में लगातार प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं, वहीं केद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की पहल पर सोमवार को जिले से 40 श्रमिकों को पंजाब भेजा गया. ये सभी मजदूर रोजी-रोटी के जुगाड़ में यूपी के चंदौली जिले में आए थे और लॉकडाउन के बाद काफी दिनों से फंसे थे.
चंदौली से पंजाब के 40 श्रमिकों को भेजा गया उनके घर - चंदौली समाचार
यूपी के चंदौली जिले से सोमवार को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने 40 श्रमिकों को बस से उनके राज्य पंजाब भेजा. ये लोग चंदौली जिले में काम के लिए आए हुए थे. वहीं लॉकडाउन में सभी मजदूर फंस गए थे.
ये श्रमिक लॉकडाउन से पहले रोजी-रोटी के जुगाड़ में जिले के दीनदयाल नगर में आए हुए थे, और लॉकडाउन में फंस गए थे. जब इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे को हुई तो उन्होंने अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इन सभी को बस के से घर वापस भेजा जाए. इसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बस बुक किया और इन सभी का मेडिकल चेकअप कराने के बाद खाने-पीने की सामग्री देते हुए इनके घरों को रवाना कर दिया. घर वापसी को लेकर श्रमिक काफी खुश थे.