चंदौली:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जहां मनरेगा मजदूरों का सहारा बना है. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में मनरेगा की बकाया मजदूरी को लेकर मजदूर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. यहां महिला अधिकार मंच के बैनर तले ब्लॉक मुख्यालय पर मजदूरों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अमदहा, चरनपुर और भगेलपुर की महिला मजदूरों ने बकाया मजदूरी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
29 अप्रैल से 7 मई के दौरान मलेवर मार्ग पर कच्ची सड़क का निर्माण कार्य 250 मजदूरों ने किया. इसके अलावा 12 मई से 16 मई तक भगेलपुर मेन रोड तक कच्ची सड़क निर्माण कार्य में 250 मजदूरों ने काम किया. इसके अलावा पक्की सड़क की पटरी का मरम्मत कार्य में 80 मजदूरों ने काम किया है, लेकिन इनका भुगतान अब तक नहीं किया गया. लॉकडाउन के दौरान भी 22 मई से 4 जून तक कई किसानों के खेत का समतलीकरण का कार्य 31 मजदूरों ने किया, लेकिन अभी तक मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया.