उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग को 'मेरी सहेली टीम' ने किया रेस्क्यू - की मेरी सहेली टीम ने लड़की को रेस्क्यू किया

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीडीयू आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने जंक्शन पर भटकती हुई एक नाबालिग को रेस्क्यू किया और उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. लड़की घर से आई हुई थी.

डीडीयू आरपीएफ
डीडीयू आरपीएफ

By

Published : Apr 9, 2021, 5:57 PM IST

चंदौली :चेकिंग के दौरान शुक्रवार को डीडीयू आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने एक भटकती हुई लड़की को पोस्ट लाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान टीम को पता चला कि उक्त लड़की घर से आई हुई है. इसके बाद टीम ने लड़की की काउंसिलिंग कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

गश्त के दौरान मिली थी लड़की

डीडीयू जंक्शन में आरपीएफ़ की मेरी सहेली टीम काफी एक्टिव है. दरअसल, शुक्रवार को मेरी सहेली टीम की महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर और महिला आरक्षी अनामिका विश्वास द्वारा महिला यात्री एवं बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर प्लेटफार्म पर गश्त व गाड़ी की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पीएफ नंबर 6 के दिल्ली छोर पर एक लड़की अकेले भटकते हुए मिली. जब लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने घर से बिना बताए चली आई है. इसके बाद टीम उसको रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाई. पूछताछ में उसने अपना पता पोस्ट रामडिहरा थाना रोहतास, जिला रोहतास (बिहार) बताया. इसी दौरान उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर परिजनों को सूचित किया गया.

पढ़ें:फर्जी दारोगा ने दोस्तों संग किया दलित युवती से गैंगरेप

लड़की को परिजनों को सौंपा

परिजन सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर आए. इस संबंध में आरपीएफ़ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उक्त लड़की के संबंध में सभी आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन कर सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया. इस बाबत उक्त लड़की के परिजनों ने रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details