उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मार्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की सड़क हादसे में मौत - चंदौली सड़क हादसे में 1 की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली में मार्निंग वॉक पर निकले व्यापारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चंदौली सड़क दुर्घटना में व्यापारी की मौत.
चंदौली सड़क दुर्घटना में व्यापारी की मौत.

By

Published : Feb 16, 2021, 1:26 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के इलिया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. कहा जा रहा है कि व्यापारी संतोष केसरी मॉर्निंग के समय सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कार्रवाई में जुट गई.

सड़क पार करते समय हुआ हादसा
बता दें कि चंदौली नगर के वार्ड नंबर 12 गौतम नगर निवासी संतोष केसरी(45) चावल का व्यापारी था. शुगर का मरीज होने के कारण चिकित्सकों की सलाह पर सुबह टहलने जाया करता था. मंगलवार सुबह भी संतोष घर से निकल कर नगर स्थित काली मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी इलिया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गए, जिससे व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिवार का एकमात्र सहारा था व्यापारी
घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया. संतोष केसरी ही परिवार के एकमात्र सहारा थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details