उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - चंदौली खबर

यूपी के चंदौली में एक किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमें में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. किशोरी मानसिक रूप से कमजोर भी बताई जा रही है.

किशोरी से दुष्कर्म
किशोरी से दुष्कर्म

By

Published : Oct 18, 2020, 6:08 AM IST

चंदौली:सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. मुगलसराय नगर कोतवाली की निवासी एक किशोरी के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना 15 दिन पहले की बताई जा रही है. मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर शाम आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित किशोरी और आरोपी युवक पूर्व में किराए के मकान में एक साथ रहते थे. तब से ही आरोपी की नीयत किशोरी के प्रति खराब थी. किशोरी मानसिक रूप से कमजोर भी बताई जा है. लेकिन बाद में किशोरी के परिजन अन्यत्र रहने लगे. उनके निवास की जानकारी होने पर युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जब दो दिनों पूर्व घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सकते में आ गए.

पहले भी कर चुका है किशोरी से बलात्कार

घटना की जानकारी होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार की शाम आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी किशोरी के साथ कुकृत्य कर चुका है. यहीं नहीं घर वालों को बताने पर युवक किशोरी को मारने-पीटने की धमकी भी देता था.

दुष्कर्म संबंधी तहरीर के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. लड़की नाबालिग है, पीड़िता के अनुसार आरोपित युवक पहले भी उसके साथ गलत कर चुका है,लेकिन इस बार किशोरी ने हिम्मत करके घरवालों को यह बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की.
-एनएन सिंह, कोतवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details