चंदौली:सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. मुगलसराय नगर कोतवाली की निवासी एक किशोरी के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना 15 दिन पहले की बताई जा रही है. मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर शाम आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित किशोरी और आरोपी युवक पूर्व में किराए के मकान में एक साथ रहते थे. तब से ही आरोपी की नीयत किशोरी के प्रति खराब थी. किशोरी मानसिक रूप से कमजोर भी बताई जा है. लेकिन बाद में किशोरी के परिजन अन्यत्र रहने लगे. उनके निवास की जानकारी होने पर युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जब दो दिनों पूर्व घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सकते में आ गए.
पहले भी कर चुका है किशोरी से बलात्कार