उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत - बलुआ थाना क्षेत्र में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने चहनिया-सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह से जाम को खुलवाया. मामला बलुआ थाना क्षेत्र का है.

road accident in chandauli
चंदौली में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत.

By

Published : Oct 16, 2020, 7:42 PM IST

चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने चहनिया सकलडीहा मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. हालांकि बाद में पुलिस और क्षेत्रीय विधायक के समझाने पर लोग मानें और जाम समाप्त हुआ. इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा.

युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.

दरअसल, मृतक वकील राय (30) मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता था. वह इन्जन की रिपेयरिंग कराकर सकलडीहा से अपने हेल्पर अरविंद राय के साथ लौट रहा था. तभी अचानक सकलडीहा की तरफ से ही तेज गति से आ रहे टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिस पर वकील राय की मौत हो गई. वहीं अरविंद बुरी तरह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया.

इस घटना से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर मय फोर्स बलुआ थाना अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. मामला बढ़ता देख सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने टैंकर और भारी वाहन के आवागमन को रोकने व मृतक को मुआवजा देने की मांग करने लगे. एसडीएम सकलडीहा की तरफ से उचित मुआवजा देने के आश्वासन व बलुआ थानाध्यक्ष के टैंकर को पकड़ने व अन्तिम संस्कार का खर्च उठाने के आश्वासन पर लोग मानें और जाम समाप्त किया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:चंदौली पुलिस पर उठे सवाल, बिन तलाक महिला की कराई दूसरी शादी

मैकेनिक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी रीमा राय सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक वकील राय को एक वर्ष की बेटी है. वही परिवार का भरण पोषण करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details