चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने चहनिया सकलडीहा मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. हालांकि बाद में पुलिस और क्षेत्रीय विधायक के समझाने पर लोग मानें और जाम समाप्त हुआ. इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा.
दरअसल, मृतक वकील राय (30) मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता था. वह इन्जन की रिपेयरिंग कराकर सकलडीहा से अपने हेल्पर अरविंद राय के साथ लौट रहा था. तभी अचानक सकलडीहा की तरफ से ही तेज गति से आ रहे टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिस पर वकील राय की मौत हो गई. वहीं अरविंद बुरी तरह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया.
इस घटना से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर मय फोर्स बलुआ थाना अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. मामला बढ़ता देख सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच गए.