उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में इंडियन बैंक से करोड़ों की चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार, जानें पुलिस ने कैसे दबोचा

30 जनवरी को इंडियन बैंक में साथियों के साथ करोड़ों की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. हालांकि पुलिस को आरोपी के पास से चोरी का माल नहीं मिला है.

etv bharat
इंडियन बैंक से करोड़ो की चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार

By

Published : Apr 12, 2022, 7:07 PM IST

चंदौली:चंदौली पुलिस ने इंडियन बैंक लाकर चोरी प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया था. पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन निवासी आरोपी अशोक मंडल को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए चोर की तस्वीर घटना के दौरान सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. हालांकि, पुलिस को आरोपित के पास से चोरी का माल बरामद नहीं हुआ है.

चंदौली में इंडियन बैंक से करोड़ो की चोरी करने का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार

गौरतलब है कि पिछले 30 जनवरी की रात चोरों ने इंडियन बैंक का लॉकर काटकर उसमें रखे करोड़ों के आभूषण चोरी कर लिए थे. साजिश में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था. घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर थे. चंदौली पुलिस को इस मामले में पहली कामयाबी मिली है. स्वात टीम ने चोरी की वारदात में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश अशोक मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बड़ा संगठित गिरोह है. वे कानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मुंबई, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में इसी तरह से बैंक और आभूषण की दुकानों में गैस कटर के जरिए शटर और लॉकर काटकर चोरी कर चुके हैं. चोरी करने से पहले पांच से छह महीने उस स्थान की रेकी करते हैं जहां चोरी करनी है. खिलौने और गुब्बारे आदि की फेरी लगाते रहते हैं. इसी तरह से इंडियन बैंक में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी-मोहन भागवत पर अभद्र टिप्पणी, लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर और SSI सस्पेंड

गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि चोरी के माल को उसने साथी गोपी मालकर को दे दिया था. चांदी को बेचकर अपना खर्चा चला रहा था. आरोपित के पास से चार मोबाइल, तीन आधार कार्ड, एक एटीएम और निर्वाचन कार्ड बरामद हुआ है. इस बाबत एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल मुख्य आरोपी अशोक मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इसकी तश्वीर भी चोरी की घटना से जुड़े सीसीटीवी में कैद हुई थी जबकि अन्य साथियों ओम प्रकाश मंडल, कृष्णादास, गोपी मालकर और दिलीप मंडल की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details