उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग - कपड़े के दुकान में आग

चंदौली में कपड़े के दुकान में आग लग गई. दो मंजिला दुकान की पहली मंजिल जलकर राख हो गई.

Etv Bharat
दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 2, 2022, 3:34 PM IST

चंदौलीःजिले के चकिया कस्बा स्थित कपड़े के बड़े प्रतिष्ठान में बुधवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग से दो मंजिला दुकान का पहला तल पूरी तरह जलकर राख हो गया. हादसे में लाखों रूपए के नुकसान का अनुमान है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया.

जानकारी के अनुसार, चकिया कस्बा के प्रदीप गुप्ता और मनोज गुप्ता की प्रदीप वस्त्रालय में कपड़े की दुकान है. बुधवार को तड़के तकरीबन 4 बजे दुकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने प्रदीप गुप्ता को सूचना दी. देखते ही देखते प्रथम तल से आग की लपटें उठने लगी. दुकानदार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खुद भी आग बुझाने में जुट गए. जब तक आग पर काबू पाया जाता प्रथम तल पूरी तरह जलकर राख हो गई.

व्यवसायी की मानें तो हादसे से लाखों का नुकसान हो गया है जबकि, ऊपरी मंजिल पर भी रखे कपड़े आग के चलते खराब हो गए है. शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है. वहीं चकिया पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि आग की जानकारी मिलते मौके पर फायर ब्रिगेड की मदद आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ेंःएशिया की नंबर वन पेपर मिल में लगी आग, एक कर्मचारी की मौत, कई लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details