चंदौली:छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीदठेकहां गांव निवासी शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर सोमवार की रात सीआरपीएफ कैंप दुल्हीपुर पहुंचा, जिसके बाद मंगलवार को सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ हजारों लोग शहीद की शव यात्रा में शामिल हुए. राजकीय सम्मान के साथ शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. इसके बाद शहीद के पिता रामआश्रय गुप्ता और छोटे भाई सीआरपीएफ के जवान धनंजय ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. ग्रामीण भी परिजनों के इस फैसले के साथ लामबंद होकर खड़े हैं. परिजनों का कहना है कि सीएम या रक्षामंत्री के आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ें-अगवा कमांडो की पांच साल की बेटी ने लगाई पिता को रिहा करने की गुहार
रक्षा मंत्री या मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने की मांग
शहीद धर्मदेव के परिजन इस बात से आहत हैं कि रक्षा मंत्री का गृह जनपद होने के बावजूद सत्ता पक्ष का कोई भी जनप्रतिनिधि या मंत्री गांव नहीं आया. शहीद के भाई धनंजय का कहना है कि चंदौली से दो कैबिनेट मंत्री हैं, एक केंद्र सरकार में मंत्री हैं. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद है, लेकिन कोई भी मंत्री श्रद्धांजलि देने गांव नहीं आया. परिजनों का कहना है कि जब तक सीएम या खुद रक्षा मंत्री नहीं आते हैं, तब तक शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया जाएगा.