उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली : गंगा का जलस्तर बढ़ा, कॉलोनियों में घुसा पानी

उत्तर प्रदेश के चंदौली में गंगा के बढ़ते जलस्तर से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. कागजों पर बाढ़ चौकियों को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. वहीं लगातार बढ़ते हुए जलस्तर की वजह से ग्रामीणों की खेती बर्बाद हो रही है.

चंदौली के कई गांव हुए जलमग्न

By

Published : Sep 20, 2019, 7:33 AM IST

चंदौली :पहाड़ी और मैदानी इलाके में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चंदौली, गाजीपुर बलिया और बनारस के तटवर्ती इलाकों में पानी घुसने लगा है. जिले के धानापुर, चहनिया और नियमताबाद ब्लॉक के कई गांवों में पानी पहुंच गया है. इसके चलते फसलों को भी नुकसान हुआ है. अब जानमाल का खतरा बढ़ गया है.

चंदौली के कई गांव हुए जलमग्न.
  • उफनाई हुई गंगा नदी का पानी चंदौली जिले के रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगा है.
  • गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गईं.
  • इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
  • पड़ाव के रतनपुर और मढ़िया में पानी घरों में घुस गया.
  • कई घरों में लोग मकान के ऊपरी इलाके में फंसे हैं तो सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है.
  • ग्रामीण अंचलों में लोगों का खेत तालाब हो गया है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है.
  • जानवरों के चारे की भी समस्या बढ़ गई है.

ये गांव हुए बाढ़ से प्रभावित
गंगा के तटवर्ती गांव कांवर, बिशुपुर, महुआरी, बलुआ, डेरवा, महुअर कला, टांडाकला, बड़गांवा, हसनपुर, नादी निधौरा और अन्य गांवों के लोगों को अब इस बात का डर है कि यदि गंगा का पानी इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details