चंदौली :पहाड़ी और मैदानी इलाके में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चंदौली, गाजीपुर बलिया और बनारस के तटवर्ती इलाकों में पानी घुसने लगा है. जिले के धानापुर, चहनिया और नियमताबाद ब्लॉक के कई गांवों में पानी पहुंच गया है. इसके चलते फसलों को भी नुकसान हुआ है. अब जानमाल का खतरा बढ़ गया है.
- उफनाई हुई गंगा नदी का पानी चंदौली जिले के रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगा है.
- गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गईं.
- इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
- पड़ाव के रतनपुर और मढ़िया में पानी घरों में घुस गया.
- कई घरों में लोग मकान के ऊपरी इलाके में फंसे हैं तो सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है.
- ग्रामीण अंचलों में लोगों का खेत तालाब हो गया है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है.
- जानवरों के चारे की भी समस्या बढ़ गई है.