चंदौली: कई दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. बिहार के दानापुर और पटना रेलवे स्टेशनों के बीच कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर जलभराव के चलते दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना की तरफ आने जाने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रविवार को दूसरे दिन भी इस रूट पर चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.
- बिहार के दानापुर और पटना रेलवे स्टेशनों के बीच कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर भरा पानी.
- जलभराव के कारण पीडीडीयू जंक्शन से पटना आने- जाने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
- सियालदह एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, अमृतसर मेल, उपासना एक्सप्रेस सहित.
- आधा दर्जन ट्रेनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से डायवर्ट करके वाया गया चलाया जा रहा है.
- ज्यादातर ट्रेनों को गया के रास्ते चलाया जा रहा है.
- बारिश से लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.