चंदौली: पूर्वोत्तर भारत में हो रही आफत की बारिश ने अब आम जनजीवन के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है. दीनदयाल जंक्शन से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेने जहां-तहां रोक दी गई हैं. दरअसल बिहार में भारी बारिश के चलते दानापुर मंडल के ज्यादातर स्टेशनों के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) काम नहीं कर रहा है. ट्रेनों का आवागमन बाधित होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- बिहार में भारी बारिश के चलते पटना स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है.
- दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना रेल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.
- ट्रेनों को पीडीडीयू जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर जहां-तहां रोका गया है.
- पटना होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.
इसे भी पढ़ें-चंदौली में ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 'जरी-जरदोजी' प्रदर्शनी का शुभारंभ