उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के चलते पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें अपनी ट्रेन... - many trains cancelled due to fog in chaundali

यूपी मे बढ़ी ठंड का असर रेल यातायात पर दिखाई दे रहा है. ठंड के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. जिसके चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर साल कोहरे के सीजन में एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेलव ने रद्द कर दिया है.

ट्रेन.
ट्रेन.

By

Published : Dec 1, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 11:18 AM IST

चंदौली:उत्तर भारत मे ठंड और कोहरे की आमद बढ़ गई है. जिसके कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित होता है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर साल कोहरे के सीजन में एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है. जबकि कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाती है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने इस साल भी 1 दिसंबर से 30 मार्च तक के लिए हाजीपुर जोन के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या उनके फेरे कम कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में कई ट्रेनों के रूप को भी बदला गया है.

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जिसमें शामिल प्रमुख ट्रेनों की सूची नीचे दी गई है.

ट्रेन संख्या 11106 झांसी-कोलकाता को 3 दिसंबर से 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 11105 कोलकाता - झांसी को 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी को 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी - कामाख्या को 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15903 डिबूरगढ़ - चंडीगढ़ को 6 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ - डिबूरगढ़ को 8 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12529 पाटलीपुत्र - लखनऊ को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12530 लखनऊ - पाटलीपुत्र को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15162 बनारस - मुजफ्फरपुर को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15161 मुजफ्फरपुर - बनारस को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15162 बनारस - मुजफ्फरपुर को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15161 मुजफ्फरपुर- बनारस को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 14004 नई दिल्ली - मालदा टाउन को 2 दिसंबर से 27 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15161 मालदा टाउन - नई दिल्ली को 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12988 अजमेर - सियालदह को 2 दिसंबर से 27 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15161 मालदा टाउन - नई दिल्ली को 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12988 अजमेर - सियालदह को 2 दिसंबर से 27 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12987 सियालदह - अजमेर को 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12325 कोलकाता - नांगलडैम को 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12326 नांगलडैम - कोलकाता को 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता - अमृतसर को 30 नवम्बर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर कोलकाता को 2 दिसंबर से 25 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर कोलकाता को 2 दिसंबर से 25 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 13429 मालदा टाउन - आनंद विहार 3 दिसंबर से 25 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 13430 आनंद विहार - मालदा टाउन 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12583 हटिया - आनंद विहार 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार - हटिया 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12585 संतरागाछी - आनंद विहार 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12586 आनंद विहार - संतरागाछी 7 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 18103 टाटा - अमृतसर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर - टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15707 कटिहार - अमृतसर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर - कटिहार 4 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15955 कामाख्या- दिल्ली 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15956 दिल्ली - कामाख्या 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 14534 अम्बाला कैंट - बरौनी 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 14533 बरौनी - अम्बाला कैंट 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 14005 सीतामढ़ी - आनंद विहार 3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 14006 - आनंद विहार - सीतामढ़ी 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 14674 - अमृतसर - जयनगर 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 14673 जयनगर - अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या - भगत की कोठी 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी - कामाख्या 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12873 हटिया - आनंद विहार 30 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार - हटिया 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा - मथुरा 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 12178 मथुरा- हावड़ा 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 22857 संतरागाछी - आनंद विहार 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 22858 आनंद विहार - संतरागाछी 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 18103 टाटा - अमृतसर 29 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर - टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

आंशिक समापन/ प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी आगरा कैंट और मथुरा बीच रद्द रहेगी.

3 दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी मथुरा और आगरा कैंट बीच रद्द रहेगी.

1 दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य (शुक्रवार को छोड़कर ) पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13237/13239 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर - फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी.


इसे भी पढे़ं-बर्निंग ट्रेन में सवार यात्रियों ने सुनाई खौफनाक मंजर की दास्तां, आप भी सुनें...

Last Updated : Dec 1, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details