चंदौलीः शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग लापरवाह कर्मी जिलाधिकारी संजीव सिंह के निशाने पर हैं. शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान आधा दर्जन से पीएचसी प्रभारी समेत अनुपस्थित मिले. जिलाधिकारी ने लापरवाह चिकित्साकर्मियों के एक दिन वेतन रोकने के निर्देश दिए. साथ ही लापरवाह एमओआईसी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को जबाब तलब किए जाने की बात कही.
जिलाधिकारी सबसे पहले बरहनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी नदारद मिले. सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, लेवर रूम, स्टोर रूम, दवा कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दवाओं को सुरक्षित नहीं रखने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई करते हुए दवाओं और फाइलों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए. प्रसव कक्ष में काफी दिनों से नर्स नहीं आने की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए.