उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में खुलेआम तमंचे पर डिस्को, फायरिंग का वीडियो वायरल - तमंचे पर डिस्को

चंदौली में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

चंदौली में तमंचे पर डिस्को
चंदौली में तमंचे पर डिस्को

By

Published : Jun 21, 2021, 2:44 AM IST

चंदौली: जिले के चकिया थाना क्षेत्र के एक लॉन का शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान आरकेस्ट्रा चल रहा था. इस दौरान बार बालाएं भोजपुरी गानों पर थिरकत रही थी. तभी एक युवक स्टेज पर चढ़ते हुए इन बार बालाओं के बीच पहुंचता है और आर्केस्ट्रा को रोक देता है. इसके बाद युवक असलहा निकालकर हवाई फायरिंग करता है और एक बार फिर बार-बालाओं का डांस शुरू हो जाता है. इस बीच स्टेज पर खड़ा युवक दोबारा से असलहा निकालता है और हवाई फायरिंग करता है.

फायरिंग का वायरल वीडियो

इसे भी पढ़ें-युवक ने किया तमंचे के साथ डिस्को, वीडियो वायरल


इस एक मिनट के वीडियो में युवक ने सार्वजनिक रूप से दो बार हवाई फायरिंग की. बताया जा रहा है की फायरिंग कर रहा युवक शराब के नशे में धुत था, जिससे किसी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था. गनीमत रही कि ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई. यह वीडियो करीब चार दिन पुराना बताया जा है, लेकिन अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई. एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details