चंदौली:निर्माणाधीन एनएच-2 दुर्घटना का सबब बन गया है. सैयदराजा थाना क्षेत्र के काले शाह शहीद मजार के पास ट्रक-टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार प्रांत के मोहनिया क्षेत्र के बमौर गांव निवासी धर्मेंद्र शाह बिहार से टेंपो लेकर बनारस जा रहा था. जैसे ही वह सैयदराजा क्षेत्र के काले शाह मजार के पास पहुंचे. वहां उनकी टक्कर सड़क पर खड़े ट्रक से हो गई. जिसमें टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य 6 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.