उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Chandauli : रुपयों को लेकर हुई मारपीट, एक की मौत - Chandauli latest news

चंदौली जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

etv bharat
अलीनगर थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 4, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:48 AM IST

पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती

चंदौलीः अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में पैसे के लिए लेनदेन को लेकर हुए विवाद हो गया. इस मारपीट में गांव के पूर्व प्रधान सोमेश्वर चौहान का छोटा भाई मिंटू सिंह चौहान(40) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई. सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में कार्रवाई में जुटी है.

बताया जा रहा है कि गांव में स्थित देसी शराब की दुकान के बाहर स्थित चखने की दुकान पर शराब पीने के बाद दुकानदार व मिंटू चौहान से पैसे के लेनदेन को विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस बीच दुकानदार का पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया और मिंटू सिंह चौहान को मारपीट गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहां से ले जाते समय रास्ते मे युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर उपजे विवाद में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः Murder In Gonda : मामूली विवाद में पेचकस से गले पर वारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Last Updated : Feb 4, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details