चंदौली:सावन की पहली बारिश से जहां किसान खुश हैं, वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. चंदौली कोतवाली क्षेत्र के खुरुहुजा ग्राम पंचायत के बडउर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य झुलस गया. जिसका गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चंदौली: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत - चंदौली समाचार
यूपी के चंदौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंदौली में आकाशीय बिजली
दरअसल, सावन की पहली घनघोर बारिश के बीच छांगुर बीयार पुत्र नारायण बियार की आकाशीय बिजली कि चपेट में आकर मौत हो गई. जबकि एक अन्य मुंशी बियार भी बुरी तरह झुलस गए, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.