उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुगलसराय कोतवाली के बाहर एक शख्स ने की आत्महत्या, जानिए क्यों उठाया ये कदम - मुगलसराय कोतवाली के बाहर शख्स ने की आत्महत्या

चंदौली में यात्री प्रतीक्षालय में लगी रेलिंग से एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. यह सूचना मिलते ही पुलिस महकमे मं हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान झारखंड निवासी के रूप में हुई.

चंदौली
चंदौली

By

Published : Jul 20, 2023, 6:46 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली के ठीक बाहर यात्री प्रतीक्षालय में लगी रेलिंग से बुधवार को अधेड़ का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, कोतवाली गेट पर आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मुगलसराय कोतवाल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान झारखंड के पलामू निवासी देवा यादव के रूप में हुई.

दरअसल, मुगलसराय कोतवाली के ठीक सामने बने यात्री प्रतीक्षालय की रेलिंग से बुधवार रात करीब नौ बजे एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. कोतवाली के ठीक सामने हुई इस घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

मुगलसराय कोतवाली के कोतवाल का कहना है कि मृतक की जेब से एक डायरी मिली है. मृतक झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला था. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतक पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा था. वह मंगलवार से ही लापता था. यहां कैसे आया और किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है.

बहरहाल, मुगलसराय पुलिस घटना की जांच की बात कह रही है. लेकिन, कोतवाली गेट के बाहर घटी इस घटना ने पुलिस की पोल खोल दी. एक शख्स कोतवाली गेट के बाहर आत्महत्या कर लेता है. लेकिन, पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगा पाती है. जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है. घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

यह भी पढ़ें:रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को रौंदा, दाह संस्कार से लौट रहे चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details