उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धोखे की शादी व प्रताड़ना को नहीं झेल पाया हरदयाल, Suicide कर खत्म कर ली जिंदगी

ससुराल पक्ष की ओर से तनाव झेल रहे युवक ने की आत्महत्या (Suicide). दहेज (Dowry) का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे ससुरालीजन. शादी के 1 महीने बाद ही युवक ने कर ली आत्महत्या.

Fake marriage
Fake marriage

By

Published : Nov 20, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 5:11 PM IST

चंदौली :शादी जिंदगी का एक ऐसा पड़ाव होता है जहां से पति-पत्नी के रिश्तों में बंधे दो लोग एक नए सफर की शुरूआत करते हैं. इसके उलट उत्तर प्रदेश के चंदौली में अलग ही मामला सामने आया. यहां शादी के महज एक महीने बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से तनाव झेल रहे युवक हरदयाल ने आत्महत्या (Suicide) कर ली.

यह मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव का है. जहां युवक ने शादी (Marriage) के एक माह बाद ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (commits suicide) कर ली. परिवार का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर नोटिस भेज रहे थे. लिहाजा मानसिक रूप से परेशान युवक ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली. फिलहाल मुगलसराय पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

लाल को खोने के बाद परिवार में मचा कोहराम


जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. हरदयाल के परिजन नवविवाहिता को ही उसकी मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं. पुलिस घटना के तथ्यों की जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी होते ही कोतवाल संजीव मिश्र मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु तस्कर जख्मी, पैर में लगी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक, हरिशंकरपुर निवासी स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह बाघा के 26 साल के बेटे हरदयाल सिंह बाघा की शादी एक माह पहले ही हुई थी. लेकिन लड़की 15 दिन ही ससुराल में रही और फिर अपने मायके चली गई. इसके बाद से ही लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजना शुरू कर दिया.

लड़की के परिजनों ने धोखे से करवाई शादी


हरदयाल सिंह के परिजनों का आरोप है कि लड़की उम्र में लड़के से 10 साल बड़ी थी. यही नहीं वो दिमाग से भी कमजोर है. लड़की के परिजनों ने धोखे से शादी करवाई है. हरदयाल के परिजनों को जब यह बात पता चली तो 15 दिन बाद ही लड़की को मायके छोड़ आए. इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. लड़की पक्ष के लोगों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे हरदयाल परेशान रहने लगा. इन परेशानियों से तंग आकर उसने शुक्रवार की रात घर की पार्किंग एरिया में फांसी लगाकर जान दे दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 20, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details