चंदौली :शादी जिंदगी का एक ऐसा पड़ाव होता है जहां से पति-पत्नी के रिश्तों में बंधे दो लोग एक नए सफर की शुरूआत करते हैं. इसके उलट उत्तर प्रदेश के चंदौली में अलग ही मामला सामने आया. यहां शादी के महज एक महीने बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से तनाव झेल रहे युवक हरदयाल ने आत्महत्या (Suicide) कर ली.
यह मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव का है. जहां युवक ने शादी (Marriage) के एक माह बाद ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (commits suicide) कर ली. परिवार का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर नोटिस भेज रहे थे. लिहाजा मानसिक रूप से परेशान युवक ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली. फिलहाल मुगलसराय पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
लाल को खोने के बाद परिवार में मचा कोहराम
जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. हरदयाल के परिजन नवविवाहिता को ही उसकी मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं. पुलिस घटना के तथ्यों की जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी होते ही कोतवाल संजीव मिश्र मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु तस्कर जख्मी, पैर में लगी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, हरिशंकरपुर निवासी स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह बाघा के 26 साल के बेटे हरदयाल सिंह बाघा की शादी एक माह पहले ही हुई थी. लेकिन लड़की 15 दिन ही ससुराल में रही और फिर अपने मायके चली गई. इसके बाद से ही लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजना शुरू कर दिया.