चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में बुधवार की रात बारात में डीजे की धुन पर नाचने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, वाराणसी के बड़ी पियरी से बारात जलीलपुर चौकी अंतर्गत सेमरा गांव पहुंची थी. जिसमें बड़ी पियरी निवासी करन (18) पुत्र शीतला भी आया था. रात 11 बजे बारात के दौरान कुछ लोगों से डीजे पर नाचने को लेकर करन का विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंचा. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया और मामला शांत हो गया.
लेकिन गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ था. वहीं, द्वार पूजा के बाद बाराती खाना खाने में जुट गए. इसी बीच 8-10 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने करन को बुलाकर सुनसान जगह पर ले गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी.