उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: डीजे पर डांस को लेकर विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या - डीजे पर डांस को लेकर विवाद में हत्या

चंदौली जिले के सेमरा गांव में बुधवार रात बारात में डीजे की धुन पर नाचने के विवाद में वाराणसी के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डीजे पर डांस विवाद.
डीजे पर डांस विवाद.

By

Published : May 19, 2022, 1:29 PM IST

Updated : May 19, 2022, 1:44 PM IST

चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में बुधवार की रात बारात में डीजे की धुन पर नाचने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, वाराणसी के बड़ी पियरी से बारात जलीलपुर चौकी अंतर्गत सेमरा गांव पहुंची थी. जिसमें बड़ी पियरी निवासी करन (18) पुत्र शीतला भी आया था. रात 11 बजे बारात के दौरान कुछ लोगों से डीजे पर नाचने को लेकर करन का विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंचा. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया और मामला शांत हो गया.

लेकिन गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ था. वहीं, द्वार पूजा के बाद बाराती खाना खाने में जुट गए. इसी बीच 8-10 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने करन को बुलाकर सुनसान जगह पर ले गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

शोर सुनकर बाराती और घराती पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग गए. गंभीर रूप से घायल करन को रामनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया.

सुचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली प्रभारी ब्रजेशचंद ने बताया की बारात में आए युवक की मारपीट में मौत हुई है और इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-दोहरे हत्याकांड से कानपुर दहला, पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े मिले

Last Updated : May 19, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details