उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी से हार रहे राहुल गांधी इसलिए सुर​क्षित सीट ढूंढ रहे हैं: महेंद्र नाथ पांडेय

सोमवार को बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय टिकट मिलने के बाद पहली बार चन्दौली आए. जहां उन्होंने चुनाव प्रसार शुरू करने से पहले धर्म यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी छोड़ कर भागने पर मजबूर कर दिया है. इसलिए वो केरल से चुनाव लड़ रहे है.

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने राहुल गांधी पर बोला हमला

By

Published : Apr 2, 2019, 2:27 AM IST

चन्दौली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने राहुल गांधी के अमेठी के बाद केरल की सीट से चुनाव लड़ने पर जमकर हमला बोला. दो जगह से चुनाव के सवाल पर पर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा की मोदी लहर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने लिए एक अदद सुरक्षित सीट की तलाश में भटक रहे है.


बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र पांडेय टिकट मिलने के बाद पहली बार चन्दौली दौरे पर आए हुए थे. जहां चुनाव प्रचार अभियान से पूर्व धर्म यात्रा निकाली . इस दौरान उन्होंने जिले के संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रमुख मंदिरों पर मत्था टेका और दर्शन पूजन कर जीत का आशीर्वाद मांगा.

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से की बातचीत.


मीडिया से बात करते हुए महेंद्र पांडेय ने राहुल गांधी की राजनीतिक क्षमता वाले सवाल पर कहा, कि जो व्यक्ति अपनी सीट की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है. वो देश को कितना सुरक्षित रख पायेगा. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी छोड़ कर भागने पर मजबूर कर दिया है. यहीं नहीं राहुल गांधी को तो महागठबंधन में भी कोई जगह नहीं मिली.

वहीं महेंद्र पांडेय ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी औरभाजपा गठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि पीडीपी से गठबंधन का टूटना राष्ट्रहित का मुद्दा था. पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में हाथ रोक रही थी. अड़चने पैदा कर रही थी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने देशहित के लिए गठबंधन को तोड़ दिया और महबूबा मुफ्ती की पार्टी से नाता भी तोड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details