उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने सफाईकर्मियों को बांधी राखी - चंदौली खबर

यूपी के चन्दौली जिले में महिला मोर्चा की यूपी बीजेपी अध्यक्ष दर्शना सिंह ने कोरोना वारियर्स सफाईकर्मियों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने सफाईकर्मियों को बांधी राखी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने सफाईकर्मियों को बांधी राखी.

By

Published : Aug 3, 2020, 10:44 PM IST

चंदौली:यूं तो रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट संबंध को जीवंत रखने का त्योहार है. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना काल में जिले में महिला मोर्चा की यूपी बीजेपी अध्यक्ष दर्शना सिंह ने कोरोना वारियर्स सफाईकर्मियों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वारियर्स को राखी बांधने के लिए आह्वान किया था. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा दर्शना सिंह ने सोमवार को नगर पंचायत सैयदराजा परिसर में सफाई कर्मियों को राखी बांधकर व मिष्ठान देकर रक्षाबंधन की परंपरा का निर्वहन किया.

इस दौरान प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष दर्शना सिंह ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. इसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें, मास्क का प्रयोग व सैनिटाइजर से हाथ को सैनेटाइज करते रहे और लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें. आगे उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details