उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से महेंद्र पांडेय ने की मुलाकात, संसदीय क्षेत्र को मिली परियोजनाओं को सौगात - नितिन गडकरी से महेंद्र पांडेय ने की मुलाकात

चंदौली के सांसद डॉ. महेंद्र पांडेय ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. जहां सांसद महेंद्र पांडेय ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताया.

etv bharat
नितिन गडकरी से महेंद्र पांडेय ने की मुलाकात

By

Published : Sep 6, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 11:02 PM IST

चंदौली:केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र पांडेय (MP Dr. Mahendra Pandey) ने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं व महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान बहुप्रतीक्षित एन एच-19 वाराणसी से औरंगाबाद पर चंदौली जिला मुख्यालय पर ब्लाइंड ओवर ब्रिज रोड को पिलर द्वारा उठाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. अब मुख्यालय में इस एलिवेटेड रोड बन जाने से खुलापन आ जाएगा और दुकानदारों, कारोबारियों और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं की भी सौगात चन्दौली संसदीय क्षेत्र को मिली है.

दरअसल, मिशन 2024 (Mission 2024) में जुटी भाजपा आमजनमानस की हर छोटी-बड़ी सुविधाओं का ख्याल रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री के प्रयास से चंदौली संसदीय क्षेत्र में एनएच-31, एनएच-233, एनएच-19, और एनएच-56 पर विभिन्न जगह पर जनहित की सुविधा के लिए 15 फूट ओवर ब्रिज बनाये जाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृत किया है.

इसके अलावा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने एनएच-19 पर सिंधिताली, गोधना मोड़, पचफ़ेडवा चंदौली मुख्यालय तथा सैयदराजा और एनएच 31 पर संदहा चौराहा से चन्द्रावती बाजार कैथी में श्री मार्कण्डेय महादेव तीर्थस्थल (Shri Markandeya Mahadev Shrine) वाले ओवर ब्रिज और चौबेपुर अंडर पास, एनएच 233 पर दानगंज और चोलापुर के पास लाइटिंग को मंजूरी दी है. साथ ही सैयदराजा-जमनिया-बक्सर-आरा मार्ग को 4 लेन बनाए जाने की भी स्वीकृती भी मंत्रालय की तरफ से मिल गई है.

यह भी पढे़ं:गडकरी बोले, कुएं में डूबना पसंद करुंगा लेकिन कांग्रेस में कभी नहीं जाऊंगा

इसके अलावा वाराणसी में शिवपुर और अजगरा विधानसभा के अंदर अनेक सड़कों तथा गंगा नदी पर कैथी-टांडा एवं नगवां-चोचकपुर पक्का पुल बनाए जाने और वाराणसी में सीआरएस फंड और अन्य मदों से महत्वपूर्ण सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन भी मिला. जिसे बहुत जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि निश्चित तौर पर मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से संसदीय क्षेत्र चन्दौली को मिली सौगात क्षेत्र के लोगों सहूलियत प्रदान करेगी. उससे उनके जीवन में बदलाव आयेगा.

यह भी पढे़ं: मैं पीएम मोदी से भी कहता हूं, फैसला देना न्यायपालिका का अधिकार है : गडकरी

Last Updated : Sep 6, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details