उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली पहुंचे महेंद्र नाथ पांडेय ने लिया विकास कार्यों का जायजा

भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को चंदौली पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की.

चंदौली पहुंचे महेंद्र नाथ पांडेय ने लिया विकास कार्यों का जायजा
चंदौली पहुंचे महेंद्र नाथ पांडेय ने लिया विकास कार्यों का जायजा

By

Published : Mar 7, 2021, 7:41 AM IST

चंदौली: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को चन्दौली पहुंचे. जहां गेस्ट हाउस पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और विकास कार्यों के बाबत बैठक की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस को हीरक दिवस के रूप में मनाने की जानकारी दी.

जानकारी देते महेंद्र नाथ पांडेय
हीरक जयंती के रूप में मनाया जाएगा 75 स्वतंत्रता दिवससांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत के अंदर देश की आजादी के 74वीं वर्षगांठ मनाते समय भारत विभिन्न रूपों में दुनिया में बहुत मजबूती से उभरे. इसलिए 75 वीं वर्षगांठ हीरक जयंती के रूप में मनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. जो यह तय करेगी कि वर्ष भर कैसे और क्या-क्या कार्यक्रम होंगे, जिससे देश के लोगों को प्रेरणा मिले और देश का विकास हो. साथ ही और वर्तमान और भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी. सरकार भले ही इसकी आयोजक है. लेकिन समाज के सभी लोग कमेटी में हैं.बंगाल चुनाव में हिंसा चिंताजनकबंगाल में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल पर विस्फोट हुआ है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल में चुनावी हिंसा पहले भी हुई है. वहां की सरकार लगातार लापरवाही बरत रही है. लेकिन इस पूरे मामले पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग अपनी नजर बनाए हुए है, और शायद यही वजह है कि वहां चुनाव के लिए 8 चरणों में व्यवस्था की गई है.अखिलेश यादव पर किया पलटवारझांसी में अखिलेश यादव के बयान 2022 में बीजेपी की इतनी बुरी हार होगी कि उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके इस बयान को उलट लीजिए. विपक्ष कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, और हम लोग इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं. भाजपा देश और प्रदेश में एक सक्षम सरकार बना रही है. बंगाल समेत आगामी सभी पांचों राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाएगी. तमिलनाडु समेत कई राज्यों में प्रभावी भूमिका तैयार करने जा रही है. उत्तर प्रदेश तो बीजेपी का गढ़ प्रदेश है. यहां पर अखिलेश यादव अभी लंबी प्रतीक्षा में बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details