उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महेन्द्र नाथ पांडेय आज करेंगे नामांकन, सीएम योगी के साथ कई नेता होंगे मौजूद - चन्दौली न्यूज

चन्दौली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र नाथ पांडे आज नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इससे पहले वह पार्टी कार्यालय के कार्यक्रम स्थल पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद लगभग एक किलोमीटर का रोड शो करते हुए वे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन करेंगे.

नामांकन से पहले होगा 1 किलोमीटर का रोड शो

By

Published : Apr 24, 2019, 12:19 PM IST

चंदौली :यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नाथ पांडे आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ कई नेता मौजूद रहेंगे.

नामांकन से पहले होगा 1 किलोमीटर का रोड शो
ये रहेगा कार्यक्रम-
  • नामांकन से पूर्व पार्टी कार्यालय पर जनसभा आयोजित की गई है.
  • शुभ मुहूर्त में 1:30 बजे महेंद्र नाथ पांडे नामांकन दाखिल करेंगे.
  • सभा स्थल से कलेक्टरेट स्थित नामांकन स्थल तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे.
  • इसमें सीएम योगी समेत तमाम वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल होंगे.
  • इस रोड शो के दौरान जगह-जगह विभिन्न संगठन जैसे महिला संगठन, व्यापारी संगठन, वकील संगठन और अन्य सामाजिक संगठन के लोग पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे.
  • अंत में कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल के समीप रोड शो समाप्त होगा.
  • यहां से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नाथ पांडे अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए जाएंगे.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे के इस नामांकन कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ही अनूपमा जयसवाल, अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details