चंदौली: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने कलेक्ट्रेट पहुंचे. मुगलसराय से प्रत्याशी रमेश जायसवाल और चकिया सुरक्षित सीट से कैलाश आचार्य ने उनकी मौजूदगी में नामांकन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए जीत का भरोसा जताया.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है. उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है. पहली बार कोई दमदार प्रत्याशी उनके खिलाफ मैदान में है. उनके ऊपर हुए हमले का जवाब करहल की जनता देगी. साथ ही प्रदेश और पाल-बघेल समाज इसका जवाब देगा.
इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे के जमानत मिलने पर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश और मुलायम खुद के आय से अधिक संपत्ति मामले में अच्छे वकील को चुनें. भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा सरकार में कानून का राज है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को न्यायलय ने जमानत दी है. जिसमें सरकार या किसी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.