उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश को आजमगढ़ में निरहुआ याद दिलाएंगे छठी-बरही: महेंद्र नाथ पांडेय - mayawati

रविवार को जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बीजेपी की ओर से विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

चन्दौली में युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ.

By

Published : Apr 8, 2019, 4:41 AM IST

चन्दौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बीजेपी की ओर से विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने जहां युवाओं को जीत के मंत्र दिए, तो वहीं अखिलेश यादव पर चुटकी ली. उन्होंने कहा की अखिलेश यादव को आजमगढ़ में हराने के लिए निरहुआ को लगा दिया है.

चन्दौली में युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ.

देवबंद में गठबंधन की रैली में उमड़ी भीड़ को लेकर पांडेय ने कहा कि गठबंधन की ओर से जितनी भीड़ 14 लोकसभाओं के लिए आयोजित रैली में हुई, उतनी भीड़ तो नरेंद्र मोदी की दो लोकसभाओं की रैली में हुई थी. मुलायम सिंह की ओर से अखिलेश को भाजपा से गठबंधन करने की बात कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुलायम सिंह को पता है कि भाजपा एक पवित्र पार्टी है और बसपा के साथ गठबंधन करने पर उन्हें डर है कि कहीं माया उनके बेटे को बबुआ बनाकर न छोड़ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details