उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी पर मायावती के ट्वीट को लेकर चंदौली में बरसे महेंद्र नाथ पांडेय - tweet

चन्दौली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने मायावती पर जमकर निशाना साधा. उनके ट्वीट का जबाव देते हुए महेन्द्र नाथ पांडेय बोले कि योगी एक कर्मठ नेता हैं, इसीलिए वो जनता के बीच हैं.

माया पर जमकर बरसे महेंद्र

By

Published : Apr 19, 2019, 2:28 AM IST

चन्दौली : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय दीनदयाल नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन सोशल मीडिया वालंटियर ने किया था. इस दौरान उन्होंने मायावती के सीएम योगी को लेकर किए गए ट्वीट पर जमकर हमला बोला.

माया पर जमकर बरसे महेंद्र नाथ पांडेय.

माया पर जमकर बरसे महेंद्र

  • बता दें कि चुनाव आयोग ने सीएम योगी के चुनाव प्रचार पर तीन दिन के लिए बैन लगाया था.
  • इसके बाद मायावती ने सीएम योगी के मंदिर दर्शन और दलित के घर भोजन करने पर ट्वीट कर सवाल उठाए थे.
  • मायावती ने कहा था कि प्रतिबंध के बाद भी योगी दलित के घर जाकर खाना खा रहे हैं.
  • मायावती ने कहा था कि चुनाव आयोग पक्षपात कर रहा है.
  • इसके जबाव में महेंद्र नाथ पांडे ने मायावती पर जमकर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि योगी जी बजरंगबली के दर्शन करने गए, क्योंकि वो उनके आराध्य हैं.
  • महेंद्र नाथ बोले कि तुम महलों में बैठी हो, लेकिन योगी प्रदेश के सीएम हैं, उन्हें जनता के सुख-दुख की फिक्र है.
  • अगर वो दलित घर भोजन कर रहे हैं तो इसमे कोई बुराई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details