चन्दौली: जिले के सांसद और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने करोड़ों रुपये विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने मीडिया से वार्ता में दावा किया कि विकास कार्यों के आधार पर बीजेपी यूपी में सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं उन्होंने गठबंधन पर तंज कसते कहा कि गठबंधन सिर्फ राजनीति में स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हैं.
चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके पहले जगह-जगह जन प्रतिनिधि विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. इसी क्रम में चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली पहुंचे.
यहां कृषि भवन में उन्होंने विकास से जुड़ी 35 करोड़ 25 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार फिर से मोदी सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि देश में तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. वहीं यूपी की सभी 80 लोकसभा सीट पार्टी के खाते में आएंगी.