चंदौली: भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और यूपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रविवार शाम चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना के कार्यों का चर्चा करना कहीं से भी अनुचित नहीं है. दरअसल, वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने सेना के कार्यों की चर्चा कर राजनैतिक इस्तेमाल का आरोप मोदी पर लगाया था.
- बता दें कि बीएसएफ में रह चुके जवान तेज बहादुर यादव ने खराब खाने का वीडियो वायरल किया था.
- इसके बाद में जांच बैठकर उसे बीएसएफ से निकाल दिया गया.
- तेजबहादुर यादव, नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
- उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और सेना के अन्य कार्यों की चर्चा करने पर नरेंद्र मोदी पर सेना के कार्यों के राजनैतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया था.
- वहीं प्रियंका गांधी के जाति नहीं, बल्कि विचार की बात करने के सवाल पर कहा कि प्रियंका गांधी अब बयानों तक ही सीमित हैं. वह बयान वीर नेता बन गई हैं.
- चौथे चरण में सीट प्राप्त करने के सवाल पर कहा कि जो सीटें पिछली बार मिली थी वह इस बार फिर मिलेंगी, बल्कि कनौज आदि सीट भी जीतेंगे.
- वहीं चंदौली संसदीय क्षेत्र में गठबंधन से चुनौती पर कहा कि चुनौती गठबंधन के प्रत्याशी से नहीं, बल्कि बचे हुए कार्यों को दूर करना है. इनको लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.