उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दौलत कमाने में मायावती खो चुकी हैं अपने समाज का प्यार : महेंद्रनाथ पांडेय - बीजेपी

अपने गृह जनपद पहुंचे बीजेपी सांसद महेंद्रनाथ पांडेय ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्षियों को घेरा.

मीडिया से बात करते बीजेपी अध्यक्ष.

By

Published : Apr 3, 2019, 12:03 AM IST

चन्दौली : यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने मंगलवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंनेकांग्रेस के घोषणा पत्र को आधारहीन बताया. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के किए गए वादों को गंभीरता से नहीं लेती.

मीडिया से बात करते बीजेपी अध्यक्ष.


कांग्रेस के घोषणा पत्र में 2020 तक 22 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है. जिस पर सवालिया लहजे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार में कांग्रेस ने कितनी नौकरी दी हैं. जनता जानती है. घोषणा पत्र में किये गए सारे वादे आधारहीन है.


उन्होंने देश के 20 प्रतिशत गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ गरीबों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है. कांग्रेस के 60 साल के बजाय मोदी के पांच साल का कार्यकाल बेहतर रहा है. पांच साल में गरीबों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है. कांग्रेस सिर्फ गरीब-गरीब करती है, लेकिन उसकी जिंदगी आज तक बेहतर नहीं कर सकी. विकास के मामले में कांग्रेस बीजेपी के सामने कहीं खड़ी नहीं होती दिखाई दे रही है.


वहीं किसानों के लिए अलग बजट लाने की बात पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की कोई चिंता नहीं है. आज जब मोदी सरकार ने हेल्थ कार्ड, किसान बीमा योजना, किसान सम्मान योजना, लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने जैसे तमाम योजना मोदी सरकार लाई है. इसके बाद कांग्रेस अब किसानों की बात कर रही है.


किसान कांग्रेस के पैमाने पर कभी थे ही नहीं. भाजपा अगली सरकार में किसानों के लिए और अच्छे कदम उठाएगी. वहीं मायावती के नो मोर मोदी के ट्वीट पर महेंद्र पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मायावती दौलत कमाने में अपने समाज का प्यार और आशीर्वाद खो चुकी है. ओनली ओनली प्योर मोदी यही देश की पुकार है और साम्प्रदायिक पार्टी बताए जाने के बयान पर कहा कि राष्ट्रवाद की अलख जगाना कट्टरता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details