उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महेंद्रनाथ पांडेय का कांग्रेस पर वार, कहा- दिग्विजय सिंह मानसिक रोगी और राष्ट्रद्रोही - मायावती

अपने संसदीय क्षेत्र में यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं के साथ विजय संकल्प रैली निकाली. तीन विधानसभा क्षेत्रों के ध्यान पर रखकर निकाली गई रैली संसदीय कार्यालय में जाकर संपन्न हुई. जहां मीडिया से बातचीत में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

up bjp

By

Published : Mar 5, 2019, 11:25 PM IST

चन्दौली : आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता सक्रिय हो गए हैं और तैयारी में जुट गए हैं. वहीं चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी की ओर से तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र पांडेय ने अपने गृहजनपद में विजय संकल्प रैली निकाली. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बात करते यूपी बीजेपी अध्यक्ष.


बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चंदौली की तीन विधानसभा सकलडीहा, सैयदराजा और मुगलसराय में बाइक से निकाली गई. यात्रा का समापन से संसदीय कार्यालय पर हुआ. जहां पर महेंद्रनाथ पांडेय ने मीडिया से बातचीत की.


सपा, बसपा और आरएलडी में महागठबंधन होने पर पलटवार करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि खस्ता हालत बीजेपी की नहीं बल्कि गठबंधन दलों की हो गई है. उनके पिताजी ने संसद में उनके खस्ताहाल को बताया था कि पार्टी की हालत खस्ता हो गई है. समाजवादी पार्टी आधी हो गई है. या यूं कहे कि उससे भी कम हो गई. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी शायद अपना पुराना रिकार्ड भी नहीं दोहरा पाएंगे.


वहीं बुआ बबुआ की जोड़ी पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा. महेंद्र पांडे ने कहा कि बीजेपी मायावती की फितरत से पूरी तरह वाकिफ है और आजीवन के लिए रिजेक्ट कर दिया है. अभी अखिलेश नासमझ है. इसलिए समझ नहीं पा रहे है. उनकी पार्टी को आधा से भी कम दिया. बुआ अखिलेश पूरा बबुआ बनाके छोड़ेंगी और अखिलेश यूपी में घूमते फिरेंगे.


वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से पुलवामा घटना को दुर्घटना बताए जाने को लेकर कड़ा प्रतिक्रिया देते हुए महेंद्र पांडेय ने कहा कि इनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड खराब है. यहीं नहीं उन्हें मानसिक दिवालियापन और राष्ट्र द्रोही करार कर दिया.


मायावती पर कटाक्ष करते करते यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने संगीन आरोप भी मढ़ दिए. उन्होंने मायावती पैसे की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा मोदी लहर की वजह से उनकी तिजोरी नहीं भर पा रही है जो लोग पैसे देकर टिकट ले रहे हैं. मोदी की वजह अपना डिपॉजिट वापस ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details