चन्दौली : आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता सक्रिय हो गए हैं और तैयारी में जुट गए हैं. वहीं चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी की ओर से तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र पांडेय ने अपने गृहजनपद में विजय संकल्प रैली निकाली. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चंदौली की तीन विधानसभा सकलडीहा, सैयदराजा और मुगलसराय में बाइक से निकाली गई. यात्रा का समापन से संसदीय कार्यालय पर हुआ. जहां पर महेंद्रनाथ पांडेय ने मीडिया से बातचीत की.
सपा, बसपा और आरएलडी में महागठबंधन होने पर पलटवार करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि खस्ता हालत बीजेपी की नहीं बल्कि गठबंधन दलों की हो गई है. उनके पिताजी ने संसद में उनके खस्ताहाल को बताया था कि पार्टी की हालत खस्ता हो गई है. समाजवादी पार्टी आधी हो गई है. या यूं कहे कि उससे भी कम हो गई. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी शायद अपना पुराना रिकार्ड भी नहीं दोहरा पाएंगे.