चंदौली:केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चन्दौली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी और चन्दौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जेएनयू हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया.
जेएनयू हिंसा पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस विपक्ष को जनता ने दो-दो लोकसभा चुनाव में रिजेक्ट कर दिया. वहीं लोग भ्रम, हिंसा और अराजकता फैलाकर उस पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.
दिल्ली पुलिस की तरफ से 9 संदिग्धों का नाम सामने आने पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी जी के राज में 'कानून का राज' चलता है और आगे भी चलता रहेगा. इस हिंसा का कोई भी जिम्मेदार हो, कानून अपना काम करेगा. चाहे वो एबीवीपी का कार्यकर्ता हो या फिर वामपंथी हो.