उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष राजनीति चमकाने के लिए विश्वविद्यालयों को अखाड़ा न बनाए: डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय - केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री

उत्तर प्रदेश के चंदौली में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने जेएनयू हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीति चमकाने के लिए विश्वविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा न बनाए.

etv bharat
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

By

Published : Jan 11, 2020, 7:47 PM IST

चंदौली:केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चन्दौली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी और चन्दौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जेएनयू हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया.

मीडिया से बातचीत करते डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

जेएनयू हिंसा पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस विपक्ष को जनता ने दो-दो लोकसभा चुनाव में रिजेक्ट कर दिया. वहीं लोग भ्रम, हिंसा और अराजकता फैलाकर उस पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की तरफ से 9 संदिग्धों का नाम सामने आने पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी जी के राज में 'कानून का राज' चलता है और आगे भी चलता रहेगा. इस हिंसा का कोई भी जिम्मेदार हो, कानून अपना काम करेगा. चाहे वो एबीवीपी का कार्यकर्ता हो या फिर वामपंथी हो.

ये भी पढ़ें- 12 जनवरी से कर्मनाशा पुल पर शुरू होगा परिचालन- महेंद्र नाथ पांडेय

इस दौरान विपक्षी पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई भी विपक्षी दल अपनी राजनीति चमकाने के लिए विश्वविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा न बनाए.

दरअसल 5 जनवरी को जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष आइशा घोष समेत कई छात्रों और अध्यापकों पर हमला हुआ था, जिसमें सभी को गंभीर चोटें आई थी. इसके बाद देश भर में छात्र संगठन इसके विरोध में सड़क उतर गए और मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details