चंदौली:अयोध्या के तपस्वी अखाड़े के महंत परमहंस दास चंदौली में अनशन पर बैठे हैं. उनका कहना है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट का संरक्षक घोषित किया जाए. परमहंस मुगलसराय तहसील के पास स्थित शिव मंदिर में अनशन पर बैठे हैं.
रामराज्य स्थापना के लिए हवन करेंगे परमहंस दास. महंत परमहंस दास शुक्रवार यानि आज दोपहर से राम मंदिर के निर्माण और रामराज्य की स्थापना के लिए हवन करेंगे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो लोग इस ट्रस्ट का विरोध कर रहे हैं. वह सिर्फ पद प्रतिष्ठा और पैसे की खातिर ट्रस्ट में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग इस ट्रस्ट में शामिल होंगे, जिन्होंने राम मंदिर के लिए कभी लड़ाई नहीं लड़ी, कोई सत्याग्रह नहीं किया और न ही संघर्ष किया.
12 दिन तक आमरण अनशन बैठे थे महंत परमहंस दास
महंत परमहंस दास ने कहा कि मैंने राम मंदिर के लिए काफी संघर्ष किया है. 12 दिनों तक राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन पर बैठा. सवा लाख श्रीराम नाम का जाप कराया. करोड़ों मुसलमानों से जय श्रीराम नारा लगवाकर उनके पक्ष में माहौल बनाया.
उन्होंने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास को सरकार पहले से ही ट्रस्ट में शामिल करती तो ठीक होता, इसका विरोध नहीं किया जाता. यदि सरकार के खिलाफ आंदोलन करके ट्रस्ट में शामिल होने का प्रयास किया जाएगा. तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. नृत्य गोपाल दास छोटी छावनी के महंत है. जबकि मैं अयोध्या की सबसे बड़ी तपस्वी छावनी का महंत हूं. हमें भी ट्रस्ट का सदस्य बना देना चाहिए.