चंदौलीः बिहार में शराब बंदी के बाद चंदौली शराब तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. जिसे लेकर पुलिस भी लगातार अभियान चलाकर धरपकड़ में जुटी रहती है. इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस ने 'भारत सरकार' लिखी एक गाड़ी से शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है. वाहन से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बता दें की अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद से चंदौली पुलिस प्रशासन मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. इसके अलावा एसपी अमित कुमार के आदेश पर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद के सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बरठी मोड एनएच-2 पर एक सफेद टाटा सूमो को रोकने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें- भारत सरकार लिखी टाटा सूमो से हो रही थी शराब की तस्करी