चन्दौली :नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड संख्या 13 के सभासद जीतेन्द्र गुप्ता ने बिजली विभाग को फरमान जारी किया है. इन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को लेटर पैड पर लिखकर फरमान जारी किया कि लोकसभा चुनाव तक उनके वार्ड में जांच न करें, क्योकि इससे जनता आक्रोशित हो सकती है. जीतेन्द्र गुप्ता नगर के चतुर्भुजपुर और काली महाल वार्ड के बीजेपी के सेक्टर प्रभारी भी है. इस घटना के बाद विभाग के एक्सईएन ने जिलाधिकारी और एसपी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है.
चुनाव का वक्त है, चेकिंग और वसूली अभियान अभी न करें इस बारे में सभासद जितेंद्र गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंनेकहा कि बिजली विभाग की ओर से अनावश्यक रूप से छोटे बकायेदारों को परेशान किया जा रहा है.इससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है.इसे देखते हुए बिजली विभाग को चुनाव बाद चेकिंग अभियान करने कोकहा गया है.
बिजली विभाग की ओर से तीन महीने से संपूर्ण समाधान योजना के तहत बकाया बिल जमा करने और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.अभियान कालीमहाल के सभासद जितेंद्र गुप्ता को नागवार गुजरा.उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर कालीमहाल में बिजली चेकिंग नहीं करने को कहा.सभासद का कहना है कि बिजली चेकिंग से जनता के बीच सरकार के प्रति गलत संदेश जा रहा है.इससे चुनाव में वोट प्रभावित होगा। साथ ही विरोधी दल इसका दुष्प्रचार करेंगे.उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ सतीश यादव सेफोन पर भी धमकी भरे लहजे में बात की
चुनाव का वक्त है, चेकिंग और वसूली अभियान अभी न करें .
दरअसल वित्तीय वर्ष की समाप्ती के मद्देनजर बिजली विभाग की ओर से क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिजली विभाग के अधिकारी बिजली बिल के बकायेदारों से बिल वसूली के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल पहुंचे. आरोप है कि सभासद जीतेन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को जांच करने से रोक दिया.इस दौरानसभासद जीतेन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की. इसके बाद सभासद ने अपने लेटर पैड पर अधिकारियों को फरमान जारी करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव तक जांच न करें.
वहीं इसके बाद बिजली विभाग के एक्सईएन ने जिलाधिकारी और एसपी को पत्र लिखकर अवगत कराया है, अधिकारियो का मानना है कि इससे रेवेन्यु का काफी नुकसान हो सकता है.