उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: चकिया कोर्ट परिसर में एसडीएम से नाराज वकीलों ने की तोड़-फोड़ - चंदौली हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के चंदौली के चकिया कोर्ट परिसर में एसडीएम से नाराज वकीलों ने कोर्ट परिसर में तोड़-फोड़ की. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. एसडीएम ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

चकिया कोर्ट परिसर में वकीलों ने की तोड़फोड़.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:41 PM IST

चंदौली:चकिया कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब एसडीएम से नाराज वकीलों ने कोर्ट परिसर में तोड़-फोड़ की. तोड़-फोड़ की सूचना पर सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसडीएम चकिया का आरोप है कि कुछ वकील गलत काम को लेकर अनावश्यक दबाव बनाते है और ऐसा नहीं करने पर वकीलों ने तोड़-फोड़ की है. वहीं बार एसोसिएशन एसडीएम पर बाहरी व्यक्ति के द्वारा भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा रहे है.

चकिया कोर्ट परिसर में वकीलों ने की तोड़फोड़.

एसडीएम चकिया और बार एसोसिएशन आमने-सामने

  • एसडीएम चकिया और बार एसोसिएशन ने एक दुसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
  • एसडीएम कार्यप्रणाली से नाराज वकीलों ने नारेबाजी की.
  • वकीलों ने कोर्ट परिसर में की की तोड़-फोड़.
  • बार एसोसिएशन एसडीएम की कार्यप्रणाली की शिकायत डीएम से भी कर चुका है.
  • एसडीएम ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर महेंद्र नाथ पांडेय का बयान, कहा- स्वास्थ्य मंत्रालय से बात कर कमियों को करेंगे दूर

बाहरी व्यक्ति के माध्यम पैसे लेकर काम करते है. इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की बात करते है.
-अशोक सिंह, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, चकिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details