उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: ग्रामीणों का आरोप, भू-माफियाओं ने पुलिस चौकी की जमीन पर किया कब्जा

ग्रामीणों ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पुलिस चौकी की जमीन पर भूमाफियाओं और राजस्व विभाग की मिलीभगत से बाउंड्री कराने का आरोप लगाया है.

पुलिस चौकी की जमीन पर किया कब्जा.

By

Published : Jul 4, 2019, 10:45 PM IST

चंदौली:पुलिस चौकी की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला समाने आया है. यहां ग्रामीणों ने भूमाफियाओं पर राजस्व विभाग की मिली भगत से जमीन पर बाउंड्री कराने का आरोप लगाया है. कमिश्नर से फटकार मिलते ही तहसीलदार मढ़िया गांव की आराजी संख्या 245 की सरकारी जमीन की नाप करने पहुंचे. राजस्वकर्मियों के कार्य के तरीके से शिकायतकर्ता समेत अन्य लोग असंतुष्ट दिखाई दिए.

पुलिस चौकी की जमीन पर किया कब्जा.

तहसीलदार के अनुसार जमीन की नाप कर रिपोर्ट लगाई जा रही है. तहसीलदार का कहना है कि यह पुरानी पुलिस चौकी का विवाद है और यह जमीन आराजी में नहीं आती है.

ग्राम प्रधान परेश यादव का आरोप है कि-

  • मढ़िया गांव के आराजी संख्या-245 सरकारी जमीन है.
  • इस जमीन पर पुरानी पुलिस चौकी स्थापित थी.
  • जमीन को राजस्व विभाग की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने कब्जा कर बाउंड्री कर ली है.
  • जमीन कब्जा हो रहा था तब इसकी शिकायत राजस्व विभाग से की गई.
  • मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद तहसील दिवस में कमिश्नर को प्रार्थना पत्र सौंपा गया.
  • कमिश्नर ने तहसीलदार को जांचकर रिपोर्ट देने को कहा.
  • ग्राम प्रधान ने राजस्व विभाग ने पर गलत तरीके से नाप करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details