उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में फावड़े से काटकर मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - चंदौली की ख़बर

चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया गांव में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाले मजदूर मेधा बिंद 55 साल की मंगलवार को निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी भट्ठे पर ही बैठा रहा.

फावड़े से काटकर मजदूर की हत्या
फावड़े से काटकर मजदूर की हत्या

By

Published : Jun 8, 2021, 11:47 AM IST

चंदौलीः जिले के धानापुर थाना इलाके में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाले मेधा बिंद 55 साल की मंगलवार के फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी भट्ठे पर ही बैठा रहा. मामला डबरिया गांव का है. इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि डबरिया गांव के ईंट-भट्ठे पर प्रहलादपुर के मजदूर मेधा बिंद की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी गई. वो यहां पर ईंट पथाई का काम करता था. हत्यारा वीरेंद्र विक्षिप्त बताया जा रहा है. वीरेंद्र लखईपुर गांव का रहने वाला है. वो हत्या करने के बाद वहां से फरार होने की बजाय मौके पर ही डटा रहा. घटना से गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. जिससे वो बेहोश हो गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-यूपी के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म, रात में जारी रहेगा कर्फ्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details