उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, हाईवे किया जाम - चंदौली

चंदौली में मंगलवार को प्रधानपति पंकज सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए क्षत्रिय महासभा समेत अन्य दलों ने हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य से अभद्रता करने पर लोगों ने एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की.

क्षत्रिय महासभा ने किया एनएच-2 जाम.
क्षत्रिय महासभा ने किया एनएच-2 जाम.

By

Published : Jun 1, 2021, 9:02 PM IST

चंदौली: जिले में क्षत्रिय महासभा ने बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव निवासी प्रधानपति पंकज सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही सकलडीहा एसडीएम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए क्षत्रिय महासभा समेत अन्य दलों ने मंगलवार को चंदौली जिला अस्पताल के सामने हाईवे जाम कर दिया. आरोप लगाया कि घटनास्थल पर एसडीएम ने जिला पंचायत सदस्य के साथ अभद्रता की. नाराज लोगों ने एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है. इस दौरान करीब 2 घंटे तक एनएच-2 जाम रहा.

गोली मारकर हुई हत्या
महड़ौरा ग्राम प्रधान पति पंकज सिंह की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई तो पुलिस की कार्य प्रणाली के प्रति नाराजगी भी बढ़ गई. ग्रामीणों के साथ मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी जुट गए. आरोप है कि इसी दौरान सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश ने एक जिला पंचायत सदस्य को कुछ अपशब्द भी कहा. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां क्षत्रिय महासभा के लोग व भाजपा, कांग्रेस के कार्यकर्ता आ गए. कार्यकर्ता हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

लंबा जाम लगा
इस दौरान करीब 2 घंटे तक हाईवे जाम रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. बिहार बॉर्डर से मुख्यालय तक जाम लग गया. सूचना के बाद एडीएम अतुल कुमार, एसडीएम सदर संजीव सिंह व पुलिस के अन्य आलाधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया.

बीजेपी नेता ने की कार्रवाई की मांग
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बलुआ में पंकज सिंह की हत्या हुई है. हम सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. साथ ही एसडीएम सकलडीहा, जिन्होंने मौके पर जाकर लोगों को समझाने के बजाय बदसलूकी की, उन्हें हटाने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. तत्काल एसडीएम को मौके से हटाने और कार्रवाई की मांग की.

एडीएम के आश्वासन पर माने लोग
हालांकि बाद में एडीएम अतुल कुमार ने जिलाधिकारी संजीव सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद एडीएम ने लोगों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तारी और सकलडीहा एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग माने और जाम समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details