चंदौली: कुछ दिनों में यूपी में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. ऐसा ही मामला नौगढ़ थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला. यहां पत्नी को प्रधान पद पर विजयी बनाने के लिए कोटेदार पति ने जनता को निःशुल्क राशन बांट दिया. कोटेदार को यह महंगा पड़ गया. इस संबंध में कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
निःशुल्क राशन बांटने की मिली थी शिकायत
एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता को 6 अप्रैल कोकिसी प्रत्याशी ने सूचना दी थी कि बाघी गांव का कोटेदार प्रभु नारायण जायसवाल अपने गांव में सरकारी राशन को निःशुल्क बांट रहा है. सूचना पर एसडीएम कोटे की दुकान पर पहुंचे और जांच की. जांच में पाया गया कि कोटेदार ने 167 लोगों को राशन वितरित कर दिया था. पुलिस कोटेदार को नौगढ़ थाने ले आई और कुछ देर बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया.