चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर के समीप शैलेंद्र भारती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है. शैलेंद्र का गला काटा गया था. पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते आरोपी ने शैलेंद्र की जान ली. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल 21 अक्तूबर को पुलिस को हाईवे किनारे बने नाले में एक युवक का शव मिला था. मृतक की शिनाख्त शैलेंद्र कुमार भारती के रूप में की गई थी. पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने उसके दोस्त विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल गया. शैलेंद्र ने जुर्म कबूल कर लिया. वहीं, अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक शैलेन्द्र कुमार भारती का उसके घर आना-जाना था. इस बीच उसकी पत्नी चन्द्रावती से उसके नाजायज संबंध हो गए. जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसी दिन से शैलेंद्र की हत्या करने की योजना बनाने लगा. 19 अक्तूबर को मोबाइल से शैलेन्द्र को फोन कर बताया कि शाम को जब काम से खाली हो जाना तो लीलापुर आना यहां पर आधार कार्ड से कुछ लोगों का पैसा निकलवाना है.