उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में नाबालिग को अगवाकर दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी - चंदौली में रेप की वारदात

चंदौली में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

चंदौली में नाबालिग को अगवाकर दुष्कर्म
चंदौली में नाबालिग को अगवाकर दुष्कर्म

By

Published : Jan 4, 2023, 10:14 PM IST

जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली के चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कक्षा नौवीं की छात्रा को अपहरण कर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिक छात्रा का आरोप है कि जिस घर में उसको रखा गया था. उसमे महिलाएं भी थी. उसके साथ मारपीट भी की गई है. साथ ही डराने के लिए ब्लेड से उसके शरीर पर जगह-जगह काटा भी गया है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर मामले में हीला हवाली का आरोप लगाया है. घटना के 24 घंटे बाद अब तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छात्रा की मां ने बताया कि दो जनवरी की शाम उसकी बड़ी पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ चुन्नी खरीदने गई थी. इस बीच गांव के बदमाश युवक उसकी बड़ी पुत्री को मुंह दबाकर अपने साथ ले गया. कुछ देर बाद सभी बच्चे घर वापस आ गये. पीड़िता की छोटी बहन ने परिजनों को बताया कि दीदी को कोई अपने साथ ले गया है. इसके बाद परिवार वालों ने छात्रा की काफी तलाश की. लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका. अगले दिन तीन जनवरी को छोटी पुत्री की निशानदेही और शक के आधार पर आरोपी युवक के घर पर पहुंचकर जब परिजनों ने जबरन उसके घर का ताला खुलवाया तो उसमे किशोरी कैद बंद मिली. किशोरी के हाथ और गले पर चोट के निशान भी मिले हैं. युवक की दबंगई से लाचार परिजन न्याय के लिए चंधासी चौकी पर पहुंचे. लेकिन यहां न्याय में हीला हवाली से परेशान होकर मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई.

मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पीड़ित किशोरी ने आपबीती मीडिया के समक्ष बताया कि दो जनवरी की शाम दुकान पर गई थी. आपराधिक प्रवृत्ति का युवक उसकी मां और बहन के साथ कुछ सहयोगियों ने उसका अपहरण कर घर में कैद बंद कर बलात्कार और मारपीट को अंजाम दिया है. लडकी के परिजनों ने पूरा वाक्या बताते हुए कहा कि शक के आधार पर आरोपी के घर हम लोग कई बार गए. लेकिन उनके द्वारा पता नहीं होने के बाबत इनकार कर दिया जा रहा था. दूसरे दिन उसके घर में एक कमरे का ताला बंद कमरा जबरन खोलवाकर चेक किया गया तो बेहोश अवस्था में किशोरी बरामद हुई. इनके द्वारा लडकी को मारा पीटा भी गया था और धमकी दी गई थी कि किसी को बताई तो जान से मार देंगे. एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किशोरी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. धारा 363,376,323 व 504 के तहत भीम सिंह चौहान, चचेरी बहन निशा चौहान और निशा की मां को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल साक्ष्यों की जांच पड़ताल जारी है, जांच पड़ताल पश्चात आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details